दास की परिभाषा‘‘

Image
‘‘दास की परिभाषा‘‘ एक समय सुल्तान एक संत के आश्रम में गया। वहाँ कुछ दिन संत जी के विशेष आग्रह से रूका । संत का नाम हुकम दास था। बारह शिष्य उनके साथ आश्रम में रहते थे। सबके नाम के पीछे दास लगा था। फकीर दास, आनन्द दास, कर्म दास, धर्मदास। उनका व्यवहार दास वाला नहीं था। उनके गुरू एक को सेवा के लिए कहते तो वह कहता कि धर्मदास की बारी है, उसको कहो, धर्मदास कहता कि आनन्द दास का नम्बर है। उनका व्यवहार देखकर सुल्तानी ने कहा कि:-  दासा भाव नेड़ै नहीं, नाम धराया दास। पानी के पीए बिन, कैसे मिट है प्यास।। सुल्तानी ने उन शिष्यों को समझाया कि मैं जब राजा था, तब एक दास मोल लाया था। मैंने उससे पूछा कि तू क्या खाना पसंद करता है। दास ने उत्तर दिया कि दास को जो खाना मालिक देता है, वही उसकी पसंद होती है। आपकी क्या इच्छा होती है? आप क्या कार्य करना पसंद करते हो? जिस कार्य की मालिक आज्ञा देता है, वही मेरी पसंद है। आप क्या पहनते हो? मालिक के दिए फटे-पुराने कपड़े ठीक करके पहनता हूँ। उसको मैंने मुक्त कर दिया। धन भी दिया। उसी की बातों को याद करके मैं अपनी गुरू की आज्ञा का पालन करता हूँ। अपनी मर्जी कभी न

Loan वसूली करने वाली कंपनी नहीं परेशान करेगी , RBI ने जारी किया नियम #Loan

कर्ज वसूली के लिए गलत-गलत माध्यमों का सहारा लिया जाता है. लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इनपर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. शुक्रवार को आरबीआई ने कहा कि उधार देने वाली कोई भी संस्था कर्ज लेने वालों को परेशान नहीं करेगी. आसान शब्दों में समझें तो वसूली एजेंट कर्ज लेने वालों से पैसे वापिस लेने के लिए डराने-धमकाने जैसे माध्यमों का सहारा नहीं ले सकेंगे.

 Loan 
आरबीआई को इसे लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद ये अधिसूचना जारी की गई है. केंद्रीय बैंक के ये अधिसूचना उन संस्थाओं पर लागू होगी जो आरबीआई के दायरे में आती हैं. थर्ड पार्टी, बैंक से कर्ज लेने वालों को डरा नहीं सकेगी.

#Loan
इसके अलावा वसूली एजेंट किसी भी तरह से मौखिक या शारीरिक रूप से किसी धमकी या उत्पीड़न का सहारा नहीं ले सकेंगे. इसके साथ ही नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि एजेंट न तो उधार लेने वालों दोस्तों और न ही रिश्तेदारों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करेंगे.
#Loan
आपको बताते चलें कि इस अधिसूचना में जिन भी नियमों की बात कही गई है वे सभी कॉमर्शियल बैंक, नॉन बैंक फाइनेंशियल कंपनीज, एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज, ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और सभी प्राइमरी अर्बन कॉपरेटिव बैंकों पर लागू होंगे.
#Loan
aअगर ये सभी इसका पालन नहीं करते हैं और कर्जधारकों की तरफ से इस मुद्दे को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आती है तो आरबीआई उसपर गंभीरता से फैसला लेगा.

#Loan
उधार लेने वालों की प्राइवेसी का ख्याल रखें
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने सभी संस्थाओं को लोगों की प्राइवेसी का भी ख्याल रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि वसूली एजेंट किसी भी हाल में लोन लेने वालों की गोपनीयता में दखल न दें.


#Loan आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोन रिकवरी के लिए एजेंट द्वारा लोगों के साथ किये जाने वाले गलत व्यवहार पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था लोन रिकवरी एजेंट लोगों के साथ गलत व्यवहार न करें, यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. जिसके बाद ही सेंट्रल बैंक ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है.

Comments

Popular posts from this blog

राकेश झुनझुनवाला, जानिए कितना बड़ा है बिग बुल का परिवार, कौन था उनके लिए सबसे जरूरी

चमत्कार !!! #चमत्कार !!! #चमत्कार !!!

संत गरीबदास जी द्वारा श्राद्ध भ्रम खण्डन’’